Friday 2 December 2016

अधूरी कविता


अधूरी कविता 

कविता लिखी
एक चिड़िया की , बचपन की
यादो की,
कल की जो सुकूँ देता है
उस कल की भी जो सुकूँ देगा
अहसासों की भी जो पले बढ़े मेरे अंदर
और फिर याद आई वो
जो बनाये रखती है एक गोला सा
इन सब के बाहर
देती है चुनौती छू लेने की
और दूर तलक भगाती है मुझे
आखिर थक के बैठता हूँ और पाता हुँ खुद को
एक नई जगह नए अहसासों के साथ
वो चाहती है कविता अपने लिए मेरे अहसासों से
कोशिश करता हूँ पर नहीं छू पाता उसे
और रह जाती है कविता अधूरी.............  

1 comment:

लॉक डाउन

कुछ ही दिन तो हुए लॉक डाउन के लगा जैसे अर्सा हुआ बाहर निकले  अब तो रूह सी फड़फड़ा रही है  दिन निकल जाता है बिस्तर पर  ये सोचते कि जल्द निकाल...